गेहूं उपार्जन पंजीयन केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी, जिले में अब 69 केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का पंजीयन जारी

0
262

गेहूं उपार्जन पंजीयन केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी, जिले में अब 69 केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का पंजीयन जारी

01 फरवरी से गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन प्रारंभ, 28 फरवरी तक जारी रहेगा पंजीयन

   देवास  कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 में गेहूं पंजीयन का कार्य देवास जिले में दिनांक 01 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो गया है, जो कि दिनांक 28 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा। पहले पंजीयन का कार्य जिले के 48 खरीदी केन्द्रों पर किया जा रहा था। पंजीयन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है अब पंजीयन का कार्य 69 केंद्रों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी किसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

पंजीयन के लिए ये लगेंगे दस्तावेज
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषकों को उपार्जन हेतु पंजीयन कराने के लिए पंजीयन केंद्रों पर शासन निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। इनमें आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी. तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर, राष्ट्रीयकृत या शिड्यूल बैंक में स्वयं का एकल खाता नम्बर (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आई.एफ.एस.सी. कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति का विवरण, भूमि खाते-खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे आदि की प्रति तथा भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति शामिल है। उन्होंने बताया कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन निःशुल्क किया जावेगा। राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी हेतु तैयार किसान एप में प्रदर्शित रकबा/भूमि/फसल अनुसार ही किसानों के पंजीयन होंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा उपरोक्त दस्तावेज सहित शीघ्रातिशीघ्र अपना पंजीयन नजदीकी खरीदी केन्द्र पर जाकर कराए।
इन केंद्रों पर पंजीयन जारी
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि देवास तहसील अंतर्गत 10 केंद्र अभ्येश्वर देवास, सेवा संस्था, क्षिप्रा, बरोठा, दत्तोतर विजयागंज मंडी, नारियाखेड़ा, बैरागढ़, सिरोल्या, डबलचौकी तथा सन्नौड़ पर पंजीयन किया जा रहा है। सोनकच्छ तहसील के 05 केंद्र विपणन सोनकच्छ, वृह. सोनकच्छ, दौलतपुर, पीपलरावां तथा भौंरासा पर पंजीयन किया जा रहा है। तहसील टोंकखुर्द अंतर्गत 07 केंद्र आगरोद, विपणन टोंकखुर्द, वृत्ताकार टोंकखुर्द, चौबाराधीरा, खरेली/आलरी, रतनखेड़ी तथा इकलेरा माताजी पर पंजीयन किया जा रहा है। तहसील बागली के 03 केंद्र वृत्ताकार बागली, चापड़ा तथा कमलापुर पर पंजीयन किया जा रहा है। तहसील उदयनगर के 03 केंद्र उदयनगर, पुंजापुरा तथा पांडूतालाब पर पंजीयन किया जा रहा है। तहसील हाटपीपल्या के 03 केंद्र विपणन, वृत्ताकार हाटपीपल्या तथा आमलाताज पर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। तहसील कन्नौद के 10 केंद्र विपणन कन्नौद, वृत्ताकार कन्नौद, पानीगांव, पिपलकोटा, कुसमानिया, गादिया, ननासा, डोकाकुई, बिजवाड़, कलवार पर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। तहसील सतवास के 10 केंद्र कांटाफोड़, सतवास, लोहारदा, निमासा, बेड़गांव, डाबरी, खारिया, नामनपुर, भैसून, जिनवानी पर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। तहसील खातेगांव के 18 केंद्र पीपल्यानानकार, वृत्ताकार खातेगांव, हरणगांव, नेमावर, सोमगांव, पटरानी, संदलपुर, जियागांव, मुरझाल, इकलेरा, कांकरिया, खल, अजनास, साकट्या, उमरिया, आमला, बिजलगांव तथा विक्रमपुर पर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here