गुर्जर रत्न एवं किसान नेता स्व पायलट की 21 वी पुण्य तिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई

0
210

गुर्जर रत्न एवं किसान नेता स्व पायलट की 21 वी पुण्य तिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई

चिडावद नन्नु पटेल समीपस्थ उप डी गाव में किसान नेता मतव गुर्जर रत्न स्व राजेश पायलट की 21वी पुण्य तिथि मनाई
सर्व प्रथम पायलट जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
मुख्य अतिथि मयाराम गुर्जर मेरखेड़ी थे तथा अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह आचार्य ने कहा कि पायलट सा जैसे नेता की जरूरत है आज राजनीति में क्योंकि बेबाक बोलने वाले थे मजदूर किसान के सहयोगी थे कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश गुर्जर ने कहा कि सड़क से सांसद तक का सफ़र तय करने वाले तांत्रिक चंद्रा स्वामी का भांडा फोड़ करने वाले पायलट जी आज होते तो समाज ओर उन्नति करता श्री गुर्जर ने कहा कि पायलट जी की सोच थी कि जब मजदूर गरीब ओर किसान के बेटे पड़ लिख कर उच्च पदो पर नहीं जाएंगे तब तक सही मायने में भारत का विकास नहीं होगा युवा नेता बलदेव सिंह अमौना किशोर गुर्जर एवं मयाराम गुर्जर ने भी पायलट जी के समाज हितेसी बताया कार्यक्रम में बलदेव सिंह सरपंच किशोर गुर्जर कमल गुर्जर बल्लभ गुर्जर भगवान गुर्जर गोरधन गुर्जर भावेश गुर्जर संतोष प्रजापति सोहन गुर्जर राजू गुर्जर विजेंद्र गुर्जर राधेश्याम गुर्जर राजा गुर्जर गोतम गुर्जर सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्तिथि थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here