गुडलक टेंट हाउस की दुकान में लगी भीषण आग
बरोठा / बरोठा स्थित धाकड़ धर्मशाला पटाडी रोड पर स्थित गुड लक टेंट हाउस की दुकान में गुरुवार रात्रि 11:30 से 1:00 के बीच अचानक आग लग गई जिसमे सारा सामान जलकर राख हो गया गुडलक टेंट के मालिक अमित नागर ने बताया कि दुकान के अंदर टेंट डेकोरेशन बिस्तर कुर्सी काउंटर फ्लावर पर्दा आदि सामान जलकर खाक हो गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 6 लाख रु है आने वाली तारीख में मेरे पास शादी के आर्डर है इस कारण मेरी समस्याएं बहुत बढ़ गई हैं अब मेरे पास दूसरा सामान भी नहीं बचा है जिससे कि मैं ऑर्डर कर सकूं अब मेरी आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि मैं नया सामान लाकर शादी के आर्डर कर सकूं पुलिस ने मामले को जांच में लिया है एवं इसकी जांच चल रही है