गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत

0
414

भोपाल ।गणेश विसर्जन के दौरान  छोटे तालाब खटलापुरा मे एक बडा हादसा हो गया । गणेश विसर्जन करने पहुंचे लोग दो नावों मे सवार होकर तालाब के बीचों बीच पहुंचे थे इस दौरान एक नाव के पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोगों में से 11 लोग पानी मे डूब गये । कुछ को बचा लिया गया हे। हादसे की खबर सुनकर शहरभर में शोक की लहर दौड़ गई । जब  हादसा हुआ उस वक्त नाव मे  18 लोग सवार थे। गोताखोरो की मदद से बाकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है । मृतकों मे सभी युवा बताए जा रहे है।नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गये थे जिसके कारण वह पलट गयी.
घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात कर दी गयी है. अब तक 11 शव निकालने का काम किया जा चुका है. रिपोर्ट्स अनुसार नाव काफी छोटी थी जिसमें लोग भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति सवार करके विसर्जन के लिए जा रहे थे. विसर्जन के दौरान मूर्ति पानी में उतारते वक्त नाव एक तरफ झुक गयी जिसके कारण हादसा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here