खातेगांव मैं भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन ।खातेगांव से रितेश हिंदू की रिपोर्ट

0
707

खातेगांव:-देवास जिले के नगर खाते गांव में मां बिजासन देवी पुलिस थाना प्रांगण से भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ चुनरी यात्रा की लंबाई 3 किलोमीटर रही यात्रा में बच्चे महिला पुरुष अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मां बिजासन देवी के स्थान को पहुंचे यात्रा में ढोल ता से डीजे बैंड बाजे व गरबा मंडल भी साथ रहे

इस यात्रा के यात्रा संयोजक गब्बर जी यादव खातेगांव थे वही यात्रा में भाजपा नेता संतोष जी मीणा पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनील जी यादव रेवाराम जी जाट (मूंछ) रितेश हिंदू संतोष जी सैनी राजेश बबलू जी पटेल भूपेंद्र जी तिवारी अर्जुन जी मीणा गुरुजी यादव संजय जी यादव पूनम जी विश्नोई शांति लाल जी गुर्जर अशोक जी यादव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here