खतेडीया पंचायत अंतर्गत सरपंच , सचिव, एवं अधिकारियों की मिली भगत से गौशाला निर्माण में भ्रष्टाचार देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
1042

गौशाला निर्माण में भ्रष्टाचार

बरोठा बरोठा समीपस्थ ग्राम पंचायत खतेडीया के अंतर्गत ग्राम रतेडी में गौशाला का नवनिर्माण हो रहा है जिसके अंतर्गत सरपंच सचिव इंजीनियर एवं पंचायत के अन्य कर्मचारी मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं गौशाला में जो निर्माण कार्य हो रहा है उस निर्माण कार्य के जितने भी बेस के कालम भरे गए हैं वह सभी कालमो में नाम मात्र की सीमेंट मिलाकर चूरी डस्ट से ही एवं गिट्टी के साथ कालमों को भर दिया गया है सीमेंट नहीं होने के कारण कालम के सरिए भी बाहर दिखाई दे रहे हैं कम मात्रा में सीमेंट होने के कारण कालमो की फटिंग भी ठीक से नहीं आ रही है भ्रष्टाचारी इतने निर्दयी है कि गौ माता के आशियाने को भी नहीं छोड़ रहे हैं हिंदू धर्म में जिस गाय को माता माना गया है इस गौ माता के आवास के लिए जो फंड राज्य गवर्नमेंट के द्वारा ग्राम पंचायत को प्रदान किया गया है उस फंड में गिद्धों की तरह निगाह लगाए बैठे सरपंच सचिव इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मिलकर बड़े ही भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं इतना ही नहीं पंचायत में सरपंच कोई और हैं और कोई और व्यक्ति ही अपने आपको ग्राम पंचायत का सरपंच समझता है ग्राम पंचायत खतेड़िया में भ्रष्टाचार इतना ही नहीं है इसके अलावा भी ग्राम पंचायत में सचिव का पद खाली हैं जो सहायक सचिव हैं उसी का नाम बदलकर उसे सचिव भी बना रखा है जो व्यक्ति अपने आप को सरपंच मानता है उसने खतेडीया में पदस्थ सचिव को किसी अन्य कारण से सस्पेंड करवा कर अपने हिसाब से एक रोजगार सहायक को रखकर पूरी पंचायत में भ्रष्टाचार कर रखा है अगर खतेडिया ग्राम पंचायत की उच्च अधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए तो बहुत ही भ्रष्टाचार उजागर होगा इसके पूर्व सरपंच रहते हुए जो व्यक्ति आज अपना आपको सरपंच मान रहा है वह इसके पूर्व के कार्यकाल में सरपंच रहते हुए मुख्यमंत्री आवास एवं शौचालय किसानों के खुदे हुए कुए पर भी पैसा निकाला गया आदि विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार किया गया अगर उस समय के इन सभी कार्यों की सघनता से जांच पड़ताल की जाती है तो बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here