गौशाला निर्माण में भ्रष्टाचार
बरोठा बरोठा समीपस्थ ग्राम पंचायत खतेडीया के अंतर्गत ग्राम रतेडी में गौशाला का नवनिर्माण हो रहा है जिसके अंतर्गत सरपंच सचिव इंजीनियर एवं पंचायत के अन्य कर्मचारी मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं गौशाला में जो निर्माण कार्य हो रहा है उस निर्माण कार्य के जितने भी बेस के कालम भरे गए हैं वह सभी कालमो में नाम मात्र की सीमेंट मिलाकर चूरी डस्ट से ही एवं गिट्टी के साथ कालमों को भर दिया गया है सीमेंट नहीं होने के कारण कालम के सरिए भी बाहर दिखाई दे रहे हैं कम मात्रा में सीमेंट होने के कारण कालमो की फटिंग भी ठीक से नहीं आ रही है भ्रष्टाचारी इतने निर्दयी है कि गौ माता के आशियाने को भी नहीं छोड़ रहे हैं हिंदू धर्म में जिस गाय को माता माना गया है इस गौ माता के आवास के लिए जो फंड राज्य गवर्नमेंट के द्वारा ग्राम पंचायत को प्रदान किया गया है उस फंड में गिद्धों की तरह निगाह लगाए बैठे सरपंच सचिव इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मिलकर बड़े ही भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं इतना ही नहीं पंचायत में सरपंच कोई और हैं और कोई और व्यक्ति ही अपने आपको ग्राम पंचायत का सरपंच समझता है ग्राम पंचायत खतेड़िया में भ्रष्टाचार इतना ही नहीं है इसके अलावा भी ग्राम पंचायत में सचिव का पद खाली हैं जो सहायक सचिव हैं उसी का नाम बदलकर उसे सचिव भी बना रखा है जो व्यक्ति अपने आप को सरपंच मानता है उसने खतेडीया में पदस्थ सचिव को किसी अन्य कारण से सस्पेंड करवा कर अपने हिसाब से एक रोजगार सहायक को रखकर पूरी पंचायत में भ्रष्टाचार कर रखा है अगर खतेडिया ग्राम पंचायत की उच्च अधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए तो बहुत ही भ्रष्टाचार उजागर होगा इसके पूर्व सरपंच रहते हुए जो व्यक्ति आज अपना आपको सरपंच मान रहा है वह इसके पूर्व के कार्यकाल में सरपंच रहते हुए मुख्यमंत्री आवास एवं शौचालय किसानों के खुदे हुए कुए पर भी पैसा निकाला गया आदि विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार किया गया अगर उस समय के इन सभी कार्यों की सघनता से जांच पड़ताल की जाती है तो बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा