क्षेत्र के प्रसिद्ध नाग मंदिर पर दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता

0
150

क्षेत्र के प्रसिद्ध नाग मंदिर पर दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
कांटाफोड़ । नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर पर भजन कीर्तन महा आरती के साथ ही हुए कई आयोजन दिनभर लगी रही भक्तों की भीड़
लोहारदा भैसुन मार्ग पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रसिद्ध नाग मंदिर पर दिनभर लगी रही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के साथ ही विद्युत साज-सज्जा व फूल बंगले का आयोजन किया गया महा आरती के साथ ही महाप्रसाद का वितरण हुआ जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक दर्शन के लिए शामिल हुए समिति के दिलीप राठौड़ ओम सिरा कैलाश , शुभम मानधन्या हरिनारायण माली सुरेश सोलंकी बद्री सत्तावन ने बताया कि रामायण प्रतियोगिता का आयोजन समिति के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए रात्रि में भजन कीर्तन भी चलता रहा क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक कमल पटेल गब्जी दादा राधेश्याम गवली नागेश राठौर शिव मीणा जगदीश मालवीय आशिक शाह मनोहर मीणा सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here