क्षत्रिय राठौर युवा संगठन की कार्यकारिणी गठित, शपथ समारोह सम्पन्न ।

0
132

क्षत्रिय राठौर युवा संगठन की कार्यकारिणी गठित, शपथ समारोह

समाज की धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन किया।

कांटाफोड़। खेड़ाखाल में सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल चन्द्रकेशर में शनिवार को म.प्र. प्रांतीय क्षत्रिय राठौर समाज युवा संगठन की कार्यकारिणी गठित व शपथ ग्रहण समारोह एवं राठौर धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भारत मां एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय राठौर समाज प्रदेश अध्यक्ष शम्भुदयाल राठौर सीहोर ने की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवाओं को आगे आकर समाज के प्रति जागरूक रहकर कार्य करना चाहिए, तभी समाज का सच्चा विकास होगा। उन्होंने कर्यक्रम की प्रशंशा की। युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री विजय राठौर कसरावद, कार्यालय मंत्री संजय कुरावर, जिला संयोजक विक्रम सिंह परमार, डा.रामचन्द्र राठौर बागली, पूर्व जिला संयोजक मुकेश राठौर, मयंकदीप राठौर, रजनीश राठौर सोनकच्छ, प्रहलाद राठौर, पोस्टमैन मुकेश राठौर मंचासिन रहे। कार्यक्रम को आलोक पायलेट देवास, आनंदीलाल राठौर बागली, सुनील राठौर, कपिल राठौर, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में क्षत्रिय राठौर समाज युवा संगठन के जिला अध्यक्ष सोहन राठौर कांटाफोड़ ने जिले की कार्यकारिणी गठित की। साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने पद की शपथ दिलाई गई। सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए। धर्मशाला निर्माण हेतु सहयोग देने वाले सभी ट्रस्टियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष जगदीश पटेल डाबरी सतवास, हरिओम राठौर डांगराखेड़ा कन्नौद, कमलेश मोदी कमलापुर हाटपिपल्या, मनीष राठौर चापडा बागली, संतोष राठौर सोनकच्छ, किशन राठौर नेमावर खातेगांव, सहित उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला महामंत्री, मीडिया प्रभारी, आदि ने अपने पद पर रहकर समाज के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने की शपथ ली। आभार भोपाल जिला प्रभारी मनोज राठौर हाटपिपल्या ने माना। संचालक प्रहलाद राठौर ने किया। कार्यक्रम में वंशीलाल राठौर चापडा, अशोक राठौर देवगढ़, अनिल राठौर बागली, महेश काका खातेगांव, लालू नागौरी, ओम राठौर पीपलकोटा, विष्णु राठौर, प्रचार मंत्री मुकेश राठौर सोनकच्छ, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here