कोरोनो वायरस का कहर
बरोठा जिस प्रकार से दिन प्रति दिन कोरोना वाइरस बढ़ता जा रहा है इसकी पुष्टि अण्डे मुर्गी चिकन मटन में पाया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण बरोठा नगर में बिना लाईसेंस के चिकन मटन अण्डे मुर्गी बेचने वालो की दर्जने दुकानें संचालित की जा रही है विभिन्न प्रकार की बीमारियां इनमें पाई जाती है लेकिन शासन प्रशासन की निष्करियता के कारण बरोठा में ग्राम आबादी के अंदर बे रोक ठोक दुकानें संचालित की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत थाना प्रभारी एवं बरोठा टपा तहसीलदार को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कहा था की इन सभी दुकानों को ग्राम आबादी से दूर किया जाए लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी ने बिल्कुल भी इस और ध्यान नहीं दिया और आज तक भी सभी दुकानें ग्राम आबादी में ही संचालित की जा रही है यदि इन दुकानों को जल्दी बंद नहीं किया गया तो ग्राम बरोठा में भी कोरॉना वाइरस की पुष्टि जल्द ही हो सकती है ग्रामीण मुकेश नागर नरेंद्र बागवान रोहित सोलंकी रवि सोलंकी जितेंद्र बागवान नितेश नागर छतर नागर राहुल नागर गोपिकिसन नागर विजय पटेल आदि ग्रामीणों ने ये दुकानें जल्द से जल्द बंद करवाने का आग्रह किया अन्यथा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी