कोरोना वॉलेंटियर आयुर्वेदिक जड़ी बुटी (गिलोय) को एकत्रितकर लगातार कर रहे हैं वितरण
जिले में वॉलेंटियर घर-घर जाकर लगातार कर रहे हैं संपर्क, कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की कर रहे हैं अपील
देवास 19 मई 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर लगातार सेवाएं दे रहे हैं। इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ कोरोना वालेंटियर्स ने उत्साह के साथ एवं समर्पित भाव से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वालेन्टियर द्वारा खातेगांव में दादाजी भक्त मंडल के सहयोग से आयुर्वेदिक गिलोय को एकत्रित कर नगर के हर घर में जागरुकता के संदेश के साथ वॉलेन्टियरों द्वारा गिलोय वितरण किया जा रहा है। वॉलेन्टियरों द्वारा पहले गिलोय इकठ्ठा कर के छोटे-छोटे पेकेट बना कर रवि वाटिका में तैयार किया जा रहा है, फिर नगर के हर वार्ड में बांटने का काम किया जा रहा है। कोरोना वॉलेंटियरों द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने हेतु जागरुक किया जा रहा है। साथ ही मास्क की अनिवार्यता व वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान वॉलेंटियर रवि शर्मा, प्रदिप साहु, सुनील अग्रवाल, उमाशंकर यादव, प्रफुल्ल पाठक, रामेश्वर पंवार द्वारा गिलोय वितरण के साथ अन्य कार्यों में सहयोग किया जा रहा है।