“कोरोना वीर महायोद्धा डटे हुए मैदान पर”
चिड़ावद (नि.प्र.) कोविड-19 कोरोनावायरस से सभी देश लड़ रहे हैं। कोरोना की जंग के असली हीरो वह है जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसमें सेक्टर टोंक कला के मेडिकल ऑफिसर डॉ रामपाल सुनवानिया की टीम में प्रत्येक व्यक्ति एक सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है। टीम के प्रत्येक सदस्य अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर इसे हराने में लगे हैं जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो l
इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्णमूर्ति शिवहरे ने बताया कि डॉ सुनवानिया की सेक्टर टीम में विभाग के गोवर्धन सिंह पारसनिया , विक्रम सिंह नागर, सी.एच.ओ. डॉक्टर सुधा तिवारी, ए.एन.एम. उषा सैमसन, दीपा देवड़ा, ममता भट्ट, जय श्री बोराडे, भारती सितोले, हेमलता डोडिया, वर्षा गहलोत प्रतिदिन अपने मैदानी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरुक कर सर्दी, खासी व अन्य बीमारी का पता लगाकर एवं बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी लेकर उनकी जांच करवा रहे हैं ।डॉक्टर सुनवानिया द्वारा प्रतिदिन 70 से 100 लोगों की जांच की जा रही है। गत दिनों उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के बावजूद भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर आमजनों को सेवाएं दे रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारी विक्रम सिंह अमजेरिया, बद्री लाल जाधव, राकेश चौहान, गुलरेज शेख, कैलाश मालवीय ,कृष्णमूर्ति शिवहरे आदि चेकपोस्ट आलरी आइसोलेशन वार्ड में दिन रात की ड्यूटी कर मानव सेवा में लगे हुए हैं।इसी कार्य के तहत सी.एच.ओ. डॉक्टर सुधा तिवारी अपने मुख्यालय जसम्या में रहकर प्रतिदिन मरीजों की सेवा कर इस कोरोना की जंग में एक योद्धा की तरह कार्य कर रही है एवं इससे कैसे बचा जा सकता है ,अस्पताल परिसर में क्या सावधानियां बरतनी है आदि के बारे में प्रशिक्षित कर रही है।