कोरोना वायरस को लेकर जिला पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी।

0
441

कोरोना वायरस को लेकर जिला पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी।

जिले भर की होटलों ओर अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना।

पालन नही करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही….

देवास-
पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की जानलेवा बीमारी के चलते जिलेकी सभी होटलो ओर अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण एडवायजरी जारी की है।
इसके अंतर्गत होटल संचालको को निर्देश दिए गये है कि, होटलो में ठहरने वाले राहगीरो की समस्त जानकारी प्रतिदिन निकटम थाने पर प्रदान करें। बाहर से आकर ठहरने वाले विजिटर्स की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम पर देने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर जानकारी उपलब्ध नही करवाने पर सम्बन्धित संस्थान होटल , रिसोर्ट के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
होटल संचालको के लिए कंट्रोल रूम के इस नंबर पर सम्पर्क कर तत्काल सूचना प्रदान की जा सकती है।

फोन नंबर कंट्रोल रूम
70491 25083

इसी तरह कोरोना वायरस कीइस महामारी के रूप में फैलने से रोकने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे निजी अस्पताल और चिकित्सको के लिए भी उक्त निर्देश प्रभावशील रहेगा। इसके अंतर्गत उनके द्वारा इलाजरत कोई भी मरीज संदिग्ध रूप से उनके अस्पताल या क्लिनिक पर आता है जिसका वह इलाज कर रहे है तो इसकी सूचना तत्काल उप्लब्ध करवाना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here