कोरोना योद्धाओं का सम्मान बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
541

कोरोना योद्धाओं का सम्मान
देवास/बरोठा

पुलिस थाना बरोठा के समस्त अधिकारी एवं स्टाफ के सदस्यों का बरोठा नगर के युवा साथियों द्वारा काटन के गमछा एवं सेनीटाइजर की बॉटल पुलिस थाना बरोठा पर सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए इस अवसर पर बरोठा थाना प्रभारी श्री ओपी अहीर एवं प्रमुख अधिकारी मौजूद https://fizzslot.in रहे बरोठा पुलिस स्टाफ द्वारा वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस में किए गए लाकड़ाउन मैं सराहनीय कार्य किया गया एवं पुलिस विभाग ने पूरे समय बरोठा नगर की व्यवस्थाओं को बनाए रखा इस अवसर पर कमल नागर मोटर वाइंडिंग किराना व्यापारी श्री पर्वत सिंह नागर महेश गुप्ता पियूष गुप्ता जितेंद्र गुप्ता संतोष जायसवाल द्वारा सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here