कोरोना महा-मारी के चलते कन्नौद नगर में जन जाग्रती अभियान
कन्नौद /देवास
सुनिल चौहान
कन्नौद:- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में जो लॉक डाउन का आदेश दिया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना नामक महामारी की बीमारी को रोकने के लिए अपने नगर की जनता को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र देवास व श्री बेड़ा बाबा युवा मंडल कन्नौद एवं एम.बी.एम क्लब कन्नौद के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा 23 मार्च से लेकर आज तक अपनी सामाजिक प्रतिनिधियों को आगे बढ़ाते हुए।
एडिशनल एस.पी डॉ. नीरज चौरसिया जी, एसडीएम कै .सी परते, सीओ जनपद पंचायत प्राभांशु सिंह,कन्नौद थाना प्रभारी जय राम चौहान, नगर पंचायत सीएमओ राजेश मिश्रा और सभी प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र से संबंध श्री बेड़ा बाबा युवा मंडल एवं क्लब के कोरोना योद्धा जो कि सामाजिक कार्य में संपूर्ण मेहनत के साथ में जनता को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस एवं मार्क्स पहनने के लिए जन जागृति वार्ड-वार्ड जाकर एवं कन्नौद नगर की यातायात व्यवस्था पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कर रही है। यह जानकारी क्लब के संचालक कमल सोलंकी,राहुल अग्रवाल, ऋषभ बंसल,फिरोज खान, गजानंद सोलंकी, जुबेर गोरी आदि लोगों ने यह जानकारी दी।