देवासप्रदेश कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी देसी शराब दुकान चालू देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - June 4, 2020 0 510 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी देसी शराब दुकान चालू देवास/ बरोठा बरोठा समीपस्थ ग्राम पट्टाडी में कुछ दिनों पहले सुरेश बागवान की मृत्यु हो गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी कुछ समय बीतने के बाद जब परिवार वालों की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे इसको देखते हुए प्रशासन ने पूरे पटाडी नगर को बंद कर दिया लेकिन उसके विपरीत वही देसी शराब दुकान चालू है जहां पर इंदौर तक के लोग शराब खरीदने आ रहे हैं इस और प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीण मुकेश चौधरी ने बताया कि यदि प्रशासन ने शराब ठेकेदार पर अंकुश नहीं लगाया तो पटाडी नगर में कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल जाएगा