कोरोना पर भारी आस्था
होलिका दहन के दूसरे दिन लगने वाले खांडेराव बाबा मेले में उमड़ा जनसैलाब
कांटाफोड़ । क्षेत्र के प्रसिद्ध खांडेराव बाबा के एक दिवसीय मेले में मन्नत पूरी होने पर दूर-दूर से आते हैं लोग चढ़ाते हैं भेट
मन्नत पूरी होने पर परिवार एवं रिश्तेदारों सहित बाबा की सवारी निकाली जाती है जिसमें खांडेराव बाबा की जय घोष के साथ पैदल चलते हुए बाबा के स्थान तक पहुंचते हैं जिसकी जितनी मन्नत होती है उतनी ऊपर खंबे पर मन्नत वाले पुरुष या महिला चढ़ते हैं और भेंट चढ़ाई जाती है
आसपास के क्षेत्र से आए महिला पुरुष बच्चे मेले में आइसक्रीम कुल्फी जलेबी दही बड़े का आनंद लेते हैं जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्रित होता है ।