कोरोना की रिपोर्ट में हो रही देरी अधिकारी नही दे रहे सही जानकारी:-सोनकच्छ

0
303

कोरोना की रिपोर्ट में हो रही देरी

अधिकारी नही दे रहे सही जानकारी:-सोनकच्छ

सुनिल चौहान पत्रकार

सोनकच्छ:- बीते शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 5 में पूर्व पार्षद की पत्नी के संक्रमण पुष्टि के बाद परिजनों के कोविड-19 की पुष्टि हेतु 7 सैंपल लिए गए थे। लेकिन आज दिनांक तक जांच रिपोर्ट नहीं आई। वहीं स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित के परिजनों के दूसरी बार सैंपल लेने की बात कर रहा है। साथ ही मामले को डैमेज कंट्रोल करने की मंशा से स्थानीय एवं जिले के अधिकारी भी अपना हस्तक्षेप कर नेताओं के द्वारा संक्रमित के परिजनों को दूसरी बार के सैंपल के लिए मनाने के प्रयास करते नजर आ रहे हैं..! वही जानकारी के अनुसार संक्रमित के परिजनों का कहना है कि जब अधिकारियों के द्वारा आज रात को जांच रिपोर्ट आने की बात की जा रही है तो हम दूसरी बार सैंपल क्यों दें…?

एक ओर जहां संक्रमित का परिवार सहित मोहल्लेवासी भी अब मानसिक रूप से चिंतित होने लगे है। वही इतने गंभीर मामलों पर कोई अधिकारी संतोषजनक जवाब ही नहीं दे रहे है।हमारे प्रतिनिधि ने बीएमो इस बारे मे जानकारी लेना चाही तो उन्होंने लेब के कर्मचारी निलेश से जानकारी लेने का बोला।फिर जब लेब कर्मचारी निलेश से जानकारी मांगी तो उनहोने कहा की हमने उस दिन 12 लोगो की जांच भेजी थी जो अभी तक नही आई है।आपको ओर जानकारी चाहिए तो देवास सीएचएमो से जानकारी ले लो इस बारे मे।सीएचएमो को फोन लगाया तो उनका फोन नेटवर्क क्षैत्र से बाहर बता रहा था।जवाबदार इस गंभीर बीमारी के प्रति लापरवाही कर रहे है तो जवाबदारो से आगे उम्मीद भी क्या की जा सकती है…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here