कोरोंना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन
देवास/खातेगांव
कोरोना संकटकाल में जहां सभी लोग किसी न किसी रूप में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करें या कर रहे हैं उसी तत्वाधान में डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा जिन लोगों ने कोरोना संकट काल में लोगों की सेवा की अपनी जान पर जोखिम लेकर उनके लिए समाजसेवी डालचंद जाट डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन ने सबको प्रशंसा पत्र देकर उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम में पूरी खातेगांव तहसील के सभी रोजगार सहायक एवं सचिवों ने भाग लिया कार्यक्रम में भाई आशीष जी शर्मा कछु पटेल अखिलेश सोजा यश तोमर हांपेड़ जी बलराम सेवनिया आदि लोग उपस्थित हुए