कैलेंडर विमोचन व मिलन समारोह सम्पन्न स्थानीय सत्यनारायण मंदिर परिसर बरोठा

0
522

कैलेंडर विमोचन व मिलन समारोह सम्पन्न स्थानीय सत्यनारायण मंदिर परिसर बरोठा

बरोठा में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर का विमोचन एवं मिलन समारोह रखा गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री श्री सत्यनारायण जी लाठी एवं प्रदेश मंत्री श्री अशोक जी सोमानी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । सर्वप्रथम अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। शब्दों से स्वागत स्थानीय समाज अध्यक्ष श्री जगदीश जी मेहता ने किया। अध्यक्षता कर रहे श्री लाठी जी नेसंगठन की गतिविधियों से अवगत कराया ।मुख्य अतिथि श्री सोमानी जी ने सगठन के प्रति सभी सदस्यो को संकल्प दिलाया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव जी खन्डेलवाल ,जिला युवा इकाई के जिलाध्यक्ष श्री आलोक जी मंगल देवास तहसील इकाई के संगठन मंत्री महेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। व 12नए सदस्य बनाकर बरोठा सत प्रतिशत वैश्य महासम्मेलन से जुड़ गया इस अवसर पर बरोठा चित्तौड़ा समाज जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमें अध्यक्ष श्री जगदीश जी मेहता सचिव श्री मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष श्री चतुर्भुज गुप्ता सह सचिव प्रेम नारायण गुप्ता वैश्य महासम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष सम्मेलन श्री शिव प्रकाश जी गुप्ता श्री प्रदीप जी मेहता तहसील के अध्यक्ष सुरेश जी मूंदड़ा व मंत्री संजय जी सेठी जिला महामंत्री अमित जी गुप्ता बोदंरमल जी गुप्ता रामनिवास जी गुप्ता महेश गुप्ता प्रिंस राकेश जी गुप्ता सुमित महाजन संतोष गुप्ता अनिल गुप्ता नंदकिशोर जी महाजन सचिन जी महाजन दिलीप जी गुप्ता दिलीप जी महाजन ब्रजेश महाजन सचिन गुप्ता डॉ हेमंत जैन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला युवा इकाई के मंत्रीसमीरमेहता ने किया आभार प्रदर्शन सुनील जी महाजन बरोठा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here