कैलाशवासी महाराज स्वर्गीय माधवरावजी सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित।

0
54

कैलाशवासी महाराज स्वर्गीय माधवरावजी सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित।

बरोठा पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी महाराज स्वर्गीय माधवरावजी सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर बरोठा में कृषि उपज मंडी के समीप उनकी प्रतिमा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री दिनेश पांचाल की अगुवाई में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुष्पांजलि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।विधायक मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया विकास के प्रेरणा पुंज थे वे अपने विचारों के रूप में आज भी हमारे बीच विद्यमान है देश के विकास में उनका योगदान हम सबके सामने हैं । पुष्पांजलि कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी , सेवा सरकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष अमरदीप नागर एवं हॉटपिपलिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बापू लाल धोसरिया ने भी संबोधित कर स्वर्गीय सिंधिया जी के जीवन पर प्रकाश डाला, पुष्पांजलि कार्यक्रम में हॉटपिपलिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया ,वरिष्ठ भाजपा नेता निर्भय सिंह पटेल ,बंसीलाल नागर, कैलाश ढानटाली,कैलाश ठाकरे, रघु सेठ, पवन नागर जेसीबी ,कैलाश बोरीवाल ,अनोप जागीरदार , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष भारत नागर ,नितेश नागर, संदीप नागर ,सुभाष जायसवाल, सुनील नागर , लाखन पटेल, मयंक मेहता दिनेश नागर दादू ,शुभम नागर ,मुकेश नागर ,धर्मेंद्र नागर ,संदीप बाबा ,हुकुम नागर राहुल मेहमा ,सागर सिंह भंडारी, गोविंद वर्मा, सरपंच विनोद चौधरी ,विक्रम चौधरी ,शेखर पटेल ,राजेंद्र चौधरी आदि ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष भंवर सिंह नागर एडवोकेट ने किया एवं अंत में आभार भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री दिनेश पांचाल ने माना !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here