केरोना संक्रमण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विहिप ने किया मास्क बनाकर वितरण देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
284

केरोना संक्रमण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विहिप ने किया मास्क बनाकर कर वितरण

देवास /सोनकच्छ विश्व हिंदू परिषद,प्रखण्ड दुर्गावाहिनी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर मे प्रखण्ड दुर्गावाहिनी बहिनो द्वारा कोरोना वायरस संम्बधित महामारी से सुरक्षा के लिए सोनकच्छ के प्रगति नगर , पार्वती विहार आदी कालोनी में स्वयं के द्वारा मास्क बनाकर वितरण किया गया ।जिसमें दुर्गावाहिनी की सोनकच्छ की प्रखंड की सह संयोजिका बबिता कौशल श्रीमती शीला पांचाल सीमा पांचाल संध्या सोनी एवम नंदिनी जाट ने मास्क बनाकर वितरित किये । साथ ही कोरोनावायरस के की रोकथाम के बारे मे जानकारी दी, सर्दी खांसी, बुखार से संक्रमित किसी मरीज
की शुरुआत या बीमारी के लक्षण नजर आते ही तुरन्त स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी देने संम्बंधित सलाह दी गई जिससे अपने वार्ड मोहल्ले मे किसी भी वजह से संक्रमण फैलना शुरू न हो उक्त जानकारी वि.हि.प प्रखण्ड मंत्री अजय पाटनी ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here