कृषि भूमि नामांतरण करने को लेकर दिया आवेदन
देवास। ग्राम ब्राह्मणखेड़ा निवासी महिला कमला पति स्व. रामगोपाल ने कृषि भूमि नामांतरण करने को जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा। कमलाबाई ने बताया कि मेरे पति रामगोपाल के नाम से कृषि भूमि ग्राम बिलावली मे स्थित है। मेरे पति का स्वर्गवास दिनांक 11.05.2011 को हो गई। पति की पश्चात उनकी एकमात्र विवाहित पत्नी में स्वयं हूँ और मेरा एक पुत्र अशोक एवं तीन पुत्री आशा बाई, बबीता, रेखा पिता स्व. रामगोपाल है। इनके अलावा अन्य कोई वारीस सदस्य नहीं है। मैंने पूर्व में तहसीलदार को एक फौती नामांतरण आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन उन्होंने मेरा आवेदन निरस्त कर दिया। मेरे द्वारा बार-बार आग्रह करने पर मुझे भगाया जा रहा है। मै वृद्धावस्था में होने के कारण मुझे बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने में परेशानी होती है। श्रीमती कमलाबाई ने कलेक्टर से मांग की है कि मेरा नाम तथा मेरे पुत्र/पुत्री का नाम वारीस हेतू राजस्व रिकार्ड में दर्ज करके नामांतरण किया जाए।