कुख्यात बदमाष एवं भुमाफीया शिवा चैधरी के विरूद्व 7 मामले दर्ज

0
745

कुख्यात बदमाष एवं भुमाफीया शिवा चैधरी के विरूद्व 7 मामले दर्ज

  • थाना औघोगिक क्षैत्र एवं कोतवाली पर मामले दर्ज
    पूर्व में भी बदमाष के विरूद्व 11 प्रकरण दर्ज है। म.प्र. शासन द्वारा भूमाफीयाओ एवं अवैध गतिविधी मंें लिप्त माफीयाओ के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.03.2021 को देवास शहर में भुमाफीया के विरूद्व एक बडी कार्यवाही की गई है। जिसमें भुमाफीया शिवा चैधरी पिता स्व. हीरालाल चैधरी निवासी हैबतराव मार्ग शान्तिपुरा देवास के कब्जे से नावेल्टी चैराहा के पास जूनियर राजवाडे के सामने नजूल की भूमि कुल क्षैत्रफल 1100 स्क्वार मीटर (12000 स्क्वार फीट ) 01 मकान,02 बाडे से अतिक्रमण हटाया व गिराया गया तथा केदारेष्वर मंदिर से भी अवैध कब्जा हटाया व मंदिर से लगी दुकानो को सील किया। जिसकी कुल किमत लगभग 7 करोड रू है।
    जिला प्रषासन की इस सफल कार्यवाही से शहर वासीयो मंें संतोष व्याप्त हुआ जिसके चलते कार्यवाही के 48 घंटे के भीतर 7 नई षिकायते सामने आई जिसमें थाना औघोगिक क्षैत्र पर 01 व थाना कोतवाली पर 06 प्रकरण पंजीबद्व किए गए। लगातार माफीया विरूद्व मुहीम में एवं सफल कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर देवास,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ षिवदयाल सिंह के मार्गदर्षन में एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तौमर, सीएसपी विवेक सिंह चैहान, डीएसपी किरण शर्मा, थाना प्रभारी औघोगिक क्षैत्र अनिल शर्मा,थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही।

1- फरियादी गोरव पिता कैलाष कुमार जैन निवासी 90 शालीनी रोड देवास द्वारा अवैध कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना औघोगिक क्षैत्र पर धारा 384,294,506,34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

2- फरियादी राममनोहर पिता बृजेन्द्र दास परमार्थी निवासी छोटी पांती राजबाडा देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

3- फरियादी षिवनारायण पिता किषोरीलाल मालवीय निवासी गायत्री नगर देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ।

4- फरियादी दिलीप पिता बालकिषन सोनी निवासी 535 बी राजाराम नगर देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ।

5-फरियादीया मीता सुर्यवंषी पिता छोगालाल सुर्यवंषी द्वारा 2011 के विचाराधीन संदिग्ध प्रकरण में साक्ष्य बदलने का दबाव व जान से मारने की धमकी संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर धारा 195ए,506,34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

6- फरियादी प्रभुलाल चैधरी पिता स्व. श्री गंगाराम चैधरी निवासी 12/3 शांतिपुरा देवास द्वारा अवैघ कब्जा करने संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली देवास पर धारा 447,448 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

7- फरियादी विकार एहमद शेख निवासी खारी बावडी देवास द्वारा अवैध वसूली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली देवास पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here