किसानों को जागरूक करने पर राजपूत का हुआ सम्मान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
339

किसानों को जागरूक करने पर राजपूत का हुआ सम्मान

देवास। किसानों को जागरूक करने पर युवा किसान का सम्मान किया गया। शुभम धाकड़ ने बताया कि जिले के किसानों को इफको नेनो फर्टिलाइजर कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारी देते हुए जागरूक करने पर मप्र शासन सम्मानित ग्राम छोटी चूरलाय के युवा किसान धर्मेन्द्रसिंह राजपूत का मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय पर जिला विपणन अधिकारी नीरज भार्गव, इफको जिला अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक एचएस परमार, रतलाम अधिकारी राजू गुप्ता आदि ने 7200 रूपए का चेक भेंटकर सम्मानित किया। श्री राजपूत के सम्मानित होने पर बैंक मैनेजर कमलसिंह सेंधव, नर्मदा झाबुआ बैंक अधिकारी श्री अग्रवाल, जितेन्द्र, हुकम नागर, कृभको के सुनील शर्मा, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एसके ग्वाल, आयुषी मेडम, कृषि विभाग अधिकारी डॉ. मो. अब्बास आदि ने बधाई दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here