किन्नर समाज ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिये समर्पण राशि प्रदान की
देवास। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण अभियान में देवास में किन्नर समाज जागीरदार घराना की प्रमुख सोनिया कुमार जागीरदार, जया कुंवर जागीरदार, रवीना कुमारी जागीरदार, करिश्मा कुंवर जागीरदार, प्रमिला कुंवर, मायरा कुंवर जागीरदार एवं परिवार की और से 1,11,111/- (एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रु.) का समर्पण श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के सदस्यगण द्वारा प्राप्त किया गया। ज्ञात है कि राम काज के लिये सभी और श्रद्धा एवं उत्साह का भाव है इसी कड़ी में किन्नर समाज द्वारा समर्पण बहुत अच्छा संदेश है। समिति सदस्यों ने किन्नर समाज को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।