कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग एवं संक्रमण से सावधानी रखें -कलेक्टर श्री शुक्ला देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
140

कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग एवं संक्रमण से सावधानी रखें -कलेक्टर श्री शुक्ला

      देवास, 14 अगस्त 2020/ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने हेतु एडवायजरी जारी की गई है। इसी अनुक्रम में नोवल कोरोना (COVID-19) अधिसूचित संक्रामक रोग की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के विभिन्न कार्यालय, न्यायालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग के संबंध में निर्धारित मापदण्डों (स्टेण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर्स) का गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर उसका कडाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने निवास स्थान से कार्यालय में आवागमन तथा कार्यालयीन कार्य के दौरान समस्त शासकीय सेवकों के लिए पूरे समय मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग तथा अन्य मापदण्डों का परिपालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी से शासन के इन निर्देशों का कढाई से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here