कांटाफोड़ में शनिवार को युवक कांग्रेस के नेतृत्व में बढ़ती मेहगाई एवं सरकार की नाकामयाबी व गलत नीतियों के विरोध में सभी वार्डों में सायकल रैली निकाली गई

0
124

कांटाफोड़ में शनिवार को युवक कांग्रेस के नेतृत्व में बढ़ती मेहगाई एवं सरकार की नाकामयाबी व गलत नीतियों के विरोध में सभी वार्डों में सायकल रैली निकाली गई

आज देश की सबसे बड़ी समस्या मेंहगाई पर सरकार का काबू नहीं है और देश का नागरिक मंहगाई की मार झेल रहा है और बेबस होकर सरकार को कोश रहा है इसी कड़ी में ब्लाक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अर्पित जायसवाल, शैलेश तिवारी, ललित सोनी, शाहरुख खान के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल एवं गैस में हो रही बेतहाशा मेंहगाई को लेकर विरोध स्वरूप पंडरी नाथ मंदिर से नगर के सभी 15 वार्डों में सायकल रैली निकाल कर बढ़ती मेंहगाई पर नारे लगाएं रैली जब महात्मा गांधी चोरह पर पहुंची तब कांग्रेस नेता राजेश होलानी, पीसीसी सदस्य मनोज होलानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव, जिला प्रवक्ता निर्मल पुरोहित, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर कमल पटेल, ने दिन प्रति दिन बढ़ती मेंहगाई पर शब्दों के मध्यम से तीखी आलोचना की साथ ही कहा कि लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखा कर सरकार ने देश में बेरोजगारी एवं मेंहगाई बढ़ाई है। अंत में थाना प्रभारी लीला सोलंकी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर मुकेश राठौर, ब्रजमोहन तिवारी, रामेश्वर शर्मा, किरण रत्नपारखी,महेश बाराया, शिव परमार, आंनद पटेल, विष्णु मीणा, गुरमीत भाटिया, आंनद शर्मा, अर्पित बिंजवा, संजय मालवीया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here