कांटाफोड़ थाना अंतर्गत सुरमन्या व भायली में थाना प्रभारी के द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक क्षेत्र में ना हो कोई मासूम हादसे का शिकार

0
73

कांटाफोड़ थाना अंतर्गत सुरमन्या व भायली में थाना प्रभारी के द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक क्षेत्र में ना हो कोई मासूम हादसे का शिकार

देवास/कांटाफोड़

कांटाफोड़ । पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिव दयाल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागली श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16/09/21 को थाना प्रभारी कांटाफोड़ लीला सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह परमार, आरक्षक अमित एवम् महिला आरक्षक मोनिका द्वारा थाना कांटाफोड़ अन्तर्गत ग्राम भायली में ग्राम वासियों महिलाएं/पुरुष/लड़के ओर लड़कियों की मीटिंग ली गई, महिला सम्बन्धित अपराधों/सायबर अपराधों/अपहरण आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जो नाबालिग लड़कियां लालच में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ भाग जाती या चली जाती हैं, ऐसे में उनके परिजनों को भी समझाइश दी गई कि यदि लड़का या लड़की किसी से फोन पर बात करते हैं ,या किनके साथ ज्यादा रहते हैं, अपने बच्चों की दोस्ती यारी कैसे बच्चों के साथ है, यह ध्यान रखें। क्षेत्र में अवैध शराब के बारे में भी बताया गया कि किस तरह मिलावटी शराब पीकर लोग मौत के मुंह में चले जाते है। ये भी बताया गया कि गांव में यदि एक दो व्यक्ति अपराध करते हैं तो बाकी लोगों आरोपियों का सपोर्ट नहीं करें सब मिलकर सजा दिलवाने का प्रयास करें, गलत काम में किसी का सहयोग नहीं करें।
साथ ही ग्राम सुरमान्य में मिडिल स्कूल में पहुंच कर बालक/बालिकाओं की मीटिंग ली और अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, एवम् डायल 100/महिला हेल्प लाइन/चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में भी जानकारी दी गई। बालिकाओं को यह भी समझाया गया कि कोई भी व्यक्ति अनजान हो चाहे पहचान का हो कोई लालच देता है तो लालच में नहीं पड़ना ओर कोई भी अपराध होता है तो तत्काल अपने परिजनों/शिक्षकों या पुलिस को बताएं, अपराध को छुपाएं नहीं। साथ ही अपहरण, मानव देह व्यापार, आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here