*कांग्रेस से हाटपिपलिया के प्रबल दावेदार जितेंद्र सिंह गोड*
देवास/बरोठा
हाटपिपलिया विधानसभा 172 के कांग्रेश से प्रबल दावेदार जितेंद्र सिंह गौड़ को माना जा रहा है क्योंकि जितेंद्र सिंह गौड़ पूरे जिले में युवाओं की पहली पसंद हैं छात्र राजनीति से लेकर यूथ कांग्रेस तक को मजबूत बनाने में जितेंद्र सिंह गौड़ का अहम योगदान रहा है विपरीत परिस्थितियों में भी जितेंद्र सिंह गौड़ ने पूरे देवास जिले में छात्र नेता के रूप में एवं यूथ कांग्रेस को मजबूत बनाए रखा सरल सहज स्वभाव होने के कारण आम जनता और युवा जन जितेंद्र सिंह गौड़ के स्वभाव से चिर परिचित हैं आज तक जो भी व्यक्ति जितेंद्र सिंह गौड़ के पास गया है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा कहीं ना कहीं उस व्यक्ति का सहयोग किया निराश कर कभी किसी को नहीं लौटाया इस कारण से जितेन सिंह गौड़ एक युवाओं में मजबूत नेता के रूप में उभरा हुआ चेहरा है अगर कांग्रेश जितेन सिंह गौड़ को टिकट देती है तो निश्चित ही कांग्रेस की हाटपिपल्या विधानसभा से जीत होगी अन्यथा फिर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ सकता है क्योंकि जितेंद्र सिंह गौड़ के बड़े पापा सौभाग सिंह गोड पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं मण्डी अध्यक्ष को सब भली भांति जानते हैं और उनका समर्पण त्याग जो उन्होंने पार्टी के प्रति किया हैं उसका लाभ जितेन सिंह गौड़ को पूरा पूरा मिलेगा जनपद जिला एवं मंडी में भी और कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सोभाग सिंह जी गोड ने देवास जिले को बहुत सारी सौगाते प्रदान की हैं उसी प्रकार जीतेंद्र सिंह गौड ने भी अपने बड़े पापा के नक्शे कदम पर चल कर एक अपनी आमजन के बीच अलग ही पहचान बनाई हैं कोई भी बड़ा नेता जितेन सिंह गौड़ का विरोध नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने हमेशा ही पार्टी संगठन ने जो निर्णय लिया है उसका सम्मान किया है कभी कांग्रेस संगठन के विरोध में काम नहीं किया इस ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए कांग्रेश को उन पर भरोसा कर हाटपिपल्या विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में टिकट प्रदान की जानी चाहिए जिससे कि उपचुनाव में कांग्रेस हाटपिपल्या की सीट को बचाया जा सके अन्यथा इस बार कांग्रेस को मुंह की खाना पड़ सकती हैं क्योंकि देवास जिले में युवाओं की सबसे बड़ी टीम गोड के पास है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है