कवि,साहित्यकार,पुलिस अधिकारी डॉ.अजीत जैन का सेवा निवृत्ति पर किया सम्मान ।

0
36

कवि,साहित्यकार,पुलिस अधिकारी डॉ.अजीत जैन का सेवा निवृत्ति पर किया सम्मान
देवास। पुलिस प्रशासन विभाग में देवास नगर के कवि,साहित्यकार, पुलिस अधिकारी डॉ.अजित जैन जो कि उज्जैन में पदस्थ थे अपनी 41 वर्ष की शानदार सेवाओं के उपरांत 31 अक्टूबर 2021 को सेवा निवृत्त हुए । इस अवसर पर 6 नवम्बर को होटल नन्दन कानन  में उनके परिवारजन व स्नेहीजनों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शशिकांत यादव कवि व मंच संचालक देवास, अभय बागरेचा समाज सेवी जैन समाज इन्दौर, श्री चन्दावत पुलिस अधीक्षक इन्दौर संभाग, प्रितेश जैन अध्यक्ष व्यापारी संघ, सुरेन्द्र कुमार जैन प्रसिद्ध समाज सेवी, रिंकेश जैन जीव दया प्रेमी, हुकमचन्द जैन वरिष्ठ समाज सेवी,श्री हर्षद जैन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रेलवे मुम्बई, योगेश जैन सदस्य बाल आयोग म. प्र. थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को मंचासीन कर, प्रोफेसर डॉ. मनोरमा जैन एवं उनके परिवारजनों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । गुरु वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सभी प्रमुख अतिथियों व वक्ताओं ने डॉ. अजित जैन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया । शशिकांत यादव ने कहा कि डॉ. अजित जैन न सिफऱ् एक अच्छे पुलिस अधिकारी बल्कि बहुत अच्छे कवि, साहित्यकार व समाज सेवी हैं । उन्होंने बहुत ही उत्कृष्ट व अनूठे कार्य किए हैं, साहित्य सेवा के अतिरिक्त स्वतंत्रता पूर्व से लगाकर वर्तमान तक के सिक्के , मुद्रा व डाक टिकिट का बड़ा संग्रहण विशेष है । सभी अतिथियों व परिवार जनों ने डॉ जैन का भव्य स्वागत करते हुए उनके मंगलमयी जीवन की शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक  डॉ.मनोरमा जैन,उनकी बहिन किरणबाला जैन पुत्र अंशुल जैन व पुत्रबधू पूर्वा जैन भी अपने उदबोधन में डॉ. जैन के सद्गुणों व उनकी विशेषताओं के बारे में बताया । लगभग तीन घण्टे चले इस कार्यक्रम में कविता, साहित्य और हंसी-ठहाकों ने कार्यक्रम को बहुत रोचक बनाकर उत्कृष्टता प्रदान की । मुम्बई से पधारे उनके ही परिवार के वर्ष जैन ने  सुमधुर बाँसुरी वादन से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम के अंत मे उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर डॉ. मनोरमा जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफऱ ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here