कलेक्टर श्री शुक्ला तथा एसपी डॉ. सिंह ने हाटपीपल्या विधानसभा में मतदान केन्द्र परिसरों का किया निरीक्षण
देवास 03 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला तथा एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने हाटपीपल्या विधानसभा में राजोदा, बरखेडा कोतापाई तथा अन्य मतदान केन्द्र परिसरों का किया निरीक्षण किया। हाटपीपल्या विधानसभा में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मास्क, थर्मल स्क्रीनिग और ग्लब्ज की व्यवस्था की है। मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज किये जा रहे है, जो मतदाता मास्क पहन कर नहीं आ रहा है उन्हें मास्क वितरित किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये है, सभी मतदाताओं से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध है। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन बनाई गई है।