कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने दी ईद की मुबारकबाद देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
498

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने दी ईद की मुबारकबाद

देवास 01 अगस्त 2020/
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने ईद के त्योहार पर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर तथा सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने शहर काजियो व समाज के प्रमुखों को शाल ओढ़ाकर तथा पुष्प माला पहनाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सभी थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे
एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि ईद के त्यौहार पर सभी लोग घर पर रहकर ही नवाज अदा की। यह बहुत अच्छी बात है कि सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया जिले में ईद का त्यौहार शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here