कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा की

0
31

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा की

———

सांसद/विधायक निधि, मनरेगा, नलजल योजना के कार्य  समय-सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर श्री गुप्ता

——–

देवास 28 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा जनपद पंचायत बागली सभाग्रह में आयोजित बैठक में की। बैठक में  सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम श्रीआनंद मालवीय,  ईई आरईएस,  जनपद सीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने आँगनवाड़ी कार्य, सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी को  बोरिबंधन, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, मत्स्य पालन, कृषक ई-केवायसी , पेंशन ई-केवायसी शत प्रतिशत करने के निर्देश भी दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here