कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

0
24

कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

————

केश सेल काउंटरों का प्रतिदिन निरीक्षण करें, टोकन वितरण की मॉनिटरिंग करें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

————

समाधान एट्रीब्‍यूट की शिकायतों का निराकरण 10 नवम्‍बर से पहले करें

————

प्रबंधक दो साल से ज्‍यादा समय से ओवर ड्यू की लिस्‍ट बनाकर एसडीएम को दें

————-

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रंगमंचीय कार्यक्रमों का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 05 नवंबर को

————-

देवास 04 नवम्‍बर 2024/ कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन संबंधी आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में खाद उपलब्‍धता की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि केश सेल काउंटरों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। केश सेल काउंटरों के निरीक्षण के लिए तहसीलदारों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी तहसीलदार नियमित रूप से निरीक्षण करें। उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि टोकन वितरण की मॉनिटरिंग करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीसीबी बैंक प्रबंधक दो साल से ज्‍यादा समय से ओवर ड्यू की लिस्‍ट बनाकर एसडीएम को दें। एसडीएम राजस्‍व वसूली के तहत नोटिस जारी करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने विभागवार पें‍डिंग पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि रेलवे को भूमि दिलाने की कार्यवाही शीघ्र करें। क्रिप्‍स अंतर्गत अच्‍छा कार्य करने वाले तहसीलदारों को बधाई दी।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्‍ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूलने की कार्यवाही करें। पानी को व्‍यर्थ बहाने वालों पर फाईन लगाये। नल जल योजनाओं के निरीक्षण के लिए ईई आरईएस को सप्‍ताह में दो बार भ्रमण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा‍ कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रंगमंचीय कार्यक्रमों का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 05 नवंबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्‍यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍वामित्‍व योजना के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘’अमृत संचय अभियान’’ की समीक्षा कर सभी शासकीय भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिला अस्‍पताल में जिला म‍लेरिया विभाग के सामने अव्‍यवस्थित रूप से किट रखी होने पर जिला मलेरिया अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हाउस आवेदनों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्‍यूट की शिकायतों का निराकरण 10 नवम्‍बर से पहले कर लें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बि‍त शिकायतों का संतुष्‍टीपूवर्क निराकरण करें।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘’मेरी शाला सम्‍पूर्ण शाला’’ अभियान, बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सायबर तहसील, लोक सेवा ग्‍यारंटी प्ररकणों की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने पीपीटी माध्‍यम से जानकारी दी कि किस प्रकार पुलिस और राजस्‍व विभाग कार्यवाही करें की आरोपी को जल्‍द से जल्‍द सजा दिला सकें। उन्‍होंने 122 के तहत कार्यवाही के फायदे बताये, अपराधियों को कैसे घेर सकते है जिससे अपराध भी कम हो इस संबंध में राजस्‍व अधिकारियों को जानकारी दी। उन्‍होंने आईसीजेएस पोर्टल के बारे में बताया जिससे अपराधी का रिकॉर्ड देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here