कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने कृषक जयराम की मृत्यु पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

0
279

कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने कृषक जयराम की मृत्यु  पर मुख्यमंत्री  कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

    देवास 01  जून 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने जयराम पिता चुन्नीलाल उम्र 64 वर्ष की हार्टअटेक से मृत्‍यु होने पर मुख्यमंत्री  कृषक जीवन कल्‍याण योजना अंतर्गत 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। श्री जयराम सेवानिवृत होने के बाद खेती किसानी का कार्य करते थे। वे अपनी खेती का उपार्जन बेचने की लिए पंजीकृत संस्‍था टोंकखुर्द सोनकच्छ जिला देवास में अपनी उपज विक्रय करने उपार्जन केन्‍द्र पर आये इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तथा उन्हें सीने में दर्द के चलते हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
कलेक्‍टर डॉ. पाण्‍डेय ने मुख्यमंत्री  कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत कृषक के निकटतम वारिस श्रीमती कलाबाई पति स्‍वर्गीय जयराम मण्‍डलोई को 4 लाख रूपय अनुदान सहायता राशि स्‍वीकृत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here