कलेक्टर  ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

0
19

 

कलेक्टर  ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

————–

देवास, / कलेक्टर  ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर  बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर  अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर  संजीव सक्‍सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर स्‍वास्‍थ्‍य, ट्राईवल, कृषि, सामान्‍य प्रशासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्‍टीपूवर्क निराकरण नहीं करने और बिना अनुमति के लगातार टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग अधिकारी के एक माह का वेतन रोकने एवं विभागीय जांच के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्‍प लाइन पर कोई भी शिकायत नोट अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। समाधान ऑनलाइन में स्‍वास्‍थ्‍य, महिला बाल विकास, राजस्‍व, सामान्‍य प्रशासन, श्रम विभाग की शिकायते अधिक संख्‍या में लम्बित होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सीएम डेश बोर्ड की समीक्षा कर सभी विभागों को निर्देश दिये कि लम्बित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, न्‍यायालय में लम्बित प्रकरणों और टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने देवास जिले के शासकीय मंदिरों और उनकी भूमि की जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि मंदिर की भूमि की फैंसिंग कराई जाये। जिले में अभियान चलाकर शासकीय भूमियों से अतिक्रमण हटाये। कलेक्टर श्री सिंह ने भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह को निर्देश दिये कि शासकीय भूमि का वर्ष 1959 से अभी तक का डाटा निकालें। जिले में जितनी भी शासकीय भूमि है उन्‍हें चिहिंत करें। इसके लिए जिले में एक पट्टा सेल बनाये, अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये। तहसीलों से जितने भी पट्टे जारी हुए है सभी को रजिस्‍टर करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने लम्बित सीमांकन, बटवारा और अभिलेख दुरूस्थि के प्रकरणों की समीक्षा कर राजस्‍व अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि तहसीलदार राजस्‍व न्‍यायालयों में ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाए, अभी देखा जा रहा है कि राजस्‍व न्‍यायालयों में ऑफलाईन कार्य किया जा रहा है। सभी राजस्‍व अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारे और ध्‍यान रखें की सभी को ऑनलाईन प्रक्रिया से ही कार्य करना है। सभी प्रकरणों में नोटिंग ऑनलाईन करें, किसी भी प्रकरण में लिपिक हाथ से नहीं लिखे, इस बात का विशेष ध्‍यान रखें, अन्‍यथा सख्‍त कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड अभियान में प्रगति नहीं होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 प्लस आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति नहीं होने पर सभी बीएमओ और आयुष्‍मान अभियान के नोडल अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने और विभागी जांच संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। उन्‍होंने जिल पंचायत सीईओ को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिये। पीएम श्री एम्‍बुलेंश योजना की समीक्षा कर सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के नागरिकों को आवश्‍यक होने पर योजना का लाभ देकर रेफर करें।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजना में समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। रोड रिस्‍टोरेशन का कार्य बरसात से पूर्व कर लें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि अगर बरसात में शिकायतें आती है तो ईई और एई पीएचई पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को निर्देश दिये कि छात्रों का रजिस्‍ट्रेशन छात्रावासों में प्रवेश के लिए शीघ्र कराये।

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से राशन प्राप्‍त करने वाले शतप्रतिशत हितग्राहियों ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करें। सहकारिता विभाग द्वारा संचालित उचित मूल्‍य की दुकानों पर ई-केवायसी कार्य में प्रगति नहीं होने पर उपायुक्‍त सहाकारिता परमानंद गोडरिया को सख्‍त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाये और शतप्रतिशत हितग्राहियों की ई-केवाईसी करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि स्‍व सहायता समूहों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों में भी हितग्राहियों की ई-केवायसी कार्य न के बराबर हो रहा है। कार्य में तेजी लाकर शतप्रतिशत हितग्राहियों की ई-केवायसी करें। हितग्राहियों के ईकेवाईसी लिए मेरा ई केवाईसी एप भी बनाया गया है। जिसके माध्‍यम से हितग्राही स्‍वयं अपनी ईकेवायसी कर सकता है। सभी जनपद सीईओ और नगर निगम को निर्देश दिये जो हितग्राही यहां नहीं उसे लिंक भेजकर फेस ईकेवायसी के माध्‍यम से ई-केवायसी करें। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ई-केवायसी कार्य की लगातार समीक्षा करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने समग्र ई-केवायसी की समीक्षा के दौरान नगर निगम को निर्देश दिये कि निगम क्षेत्र में कार्य में तेजी लाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य की समीक्षा की, जिसमें उदय नगर क्षेत्र में फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए अधिक किसान लम्बित होने पर तहसीलदार गौरव निरंकारी को सख्‍त निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत किसानों फार्मर रजिस्‍ट्री शीघ्र करें अन्‍यथा सख्‍त कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अभियान में तेजी लाकर कार्य करें। कलेक्‍टर श्री सिंह जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रगति नहीं होने पर सीईओ टोंकखुर्द, कन्‍नौद, खातेगांव, ईई और एई आरईएस को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ को कार्यो का मूल्‍यांकन करने के निर्देश भी दिये।

जल गंगा संवर्धन अभियान में जनपद पंचायत बागली द्वारा अच्‍छा कार्य करने पर कलेक्‍टर श्री सिंह जनपद सीईओ बागली को बधाई दी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जिन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अच्‍छा कार्य किया जायेगा, उन्‍हें पुरस्‍कृत किया जायेगा और जो अच्‍छा कार्य नहीं करेगा उन्‍हें दण्‍डित भी किया जायेगा।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने नगर निगम देवास को निर्देश दिये 05 जून को देवास में माताजी टेकरी पर वृहद स्‍तर पर पौधारोपण करें। पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों को भी शामिल करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये और वहां पौधरोपण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कालीसिंध और नर्मदा नदी के किनारे पौधे लगाने के लिए प्लान बनाये के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नर्मदा पथ विकास पथ की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक और नकली बीज की जांच करें। जिले में कहीं पर भी नकली बीज, कीटनाशक नहीं बिकना चाहिए। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी अ‍नुविभागीय अधिकारियों को भी रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, नकली बीज तथा वास्‍तविक मूल्‍य से अधिक मूल्‍य पर विक्रय की जांच करें। कृषि विभाग स्‍ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर और रोटावेटर खरीदने के लिए किसानों को प्रेरित करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद सीईओ देवास और सोनकच्‍छ को निर्देश दिये कि देवास-भोपाल रोड़ पर कचरा, प्लास्टिक कलेक्शन के लिए प्लान बनाये, हाइवे पर कचरा कलेक्शन के लिए कचरा गाड़ी चलाये। हाइवे पर जहाँ-जहाँ गाये बैठती हैं इसके लिए भी प्लान बनाये। जिले में गाये हाइवे पर नहीं बैठे इसका विशेष ध्यान रखें। गायों के बैठने के लिए जगह चिंहित करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा बरसात से पहले पुलिया और सडक पर गड्ढों को भरने का कार्य कर लें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने धरती आबा अभियान, पीएम इंटरशिप, नेशनल अप्रेंटशिप प्रमोशन योजना, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here