करणी सेना की टोंकखुर्द में बैठक सम्पन्न

0
141

करणी सेना की टोंकखुर्द में बैठक सम्पन्न

देवास/टोंकखुर्द

शुक्रवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना तहसील टोंकखुर्द की तहसील स्तरीय बैठक टोंकखुर्द में आयोजित की गई ,जिसमे सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ओर सभी ने कहा कि एकजुटता के साथ हम करणी सेना के उद्देश्य को हर गाँव हर नगर तक पहुचायेंगे। मीडिया से बात करते हुए कुँ राहुलसिंह नागपचलाना ने बताया कि अभी हाल ही में रतलाम पुलिस प्रशासन द्वारा दायर किये गए एक झूठे मुकदमे में प्रदेश अध्यक्ष ठा. जीवनसिंह शेरपुर को आरोपी बनाया था । जिसका करणी सेना के साथ साथ सर्व समाज ने भारी विरोध किया था व रतलाम में एक बड़े आंदोलन की तैयारी थी । जो कि उज्जैन एडीजी के द्वारा रतलाम डीजीपी को जाँच के लिए निर्देशित किये जाने व निष्पक्ष जाँच के भरोसे पर कोर कमेटी द्वारा रतलाम आंदोलन को निरस्त किया गया और कहा कि अगर शासन – प्रशासन कोई नई चाल चलने की कोशिश करता है तो फिर करणी सेना भोपाल में विधान सभा घेराव करेगी ।
सभा मे अन्य सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here