कमलापुर रेंजर और जुनवानी कार्यालय डिप्टी रेंजर ने किसान से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया

0
794

देवास कमलापुर

कमलापुर रेंजर और जुनवानी कार्यालय डिप्टी रेंजर ने किसान से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया
देवास जिले के कमलापुर कार्यालय में आए दिन रेंजर और डिप्टी रेंजर वन रक्षक अपने ड्यूटी पर रहते ही नहीं है इसी के चलते जिनवाणी रेंज मैं सागवान के पेड़ धड़ल्ले से कट रहे हैं सागवान के पेड़ और लकड़ कट्टों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार रेंजर सीमा सिंह डिप्टी रेंजर साधु सिंह हमेशा अपने कार्यालय से नदारद रहते हैं वही वनरक्षक आरती आज तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई आखिरकार किस बात की आखिरकार अधिकारी तनख्वाह लेते हैं जानकारी तो यहां तक की बताई गई है कि रेंजर सीमा से कार्यालय चंद केसर से करीब आठ 10 दिन में सिर्फ एक बार खानापूर्ति के लिए शाम तक पहुंचती है और डिप्टी रेंजर भी कुछ ऐसा ही करते नजर आते हैं साधु सिंह 20 महीनों कार्यालय नहीं पहुंचते सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि वह अपने को खुद बड़ा अधिकारी मानते हैं इसी के बीच खेडा साल की महिला निर्मला बाई का आरोप है कि 1 दिन पूर्व वह अपने खेत पर खाकरे तोड़ रही थी कि अचानक साधु सिंह डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ आए और निर्मला बाई पति सोनू चौहान को बड़ी बेरहमी से मारते हैं जिसकी शिकायत महिला ने थाने पर की थी थाना प्रभारी सूरिया भदोरिया का कहना है कि यदि जांच मैं पाया गया तो बिल्कुल कार्रवाई करूंगी अभी हम ने महिला का मेडिकल करवा दिया है मामले की जांच कर रही हो फरियादी निर्मला चौहान को अतिक्रमण का बहाना बनाकर बहुत पीटा और महिला का कहना है कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है यदि उचित कार्रवाई नहीं की तो मैं ऊपर तक जाऊंगी वही एक किसान अपना ट्रैक्टर लेकर अपने जमीन हक रहा था इसी के बीच डिप्टी रेंजर साधु सिंह ने मुझे रोड और मेरा ट्रैक्टर धनतला चौकी पर खड़ा कर दिया मुझे धमकाया कि अगर मेरा ट्रैक्टर करवाना हो तो मुझे ₹25000 देने होंगे मुझे धमकाते हुए डिप्टी रेंजर साधु सिंह ने ₹25000 लिए और 3 दिन बाद मेरा ट्रैक्टर छोड़ दिया जिसकी शिकायत में कल एसपी को करूंगा और डीएफओ देवास को भी करूंगा इसी प्रकार जंगल में भी कई अवैध लक्कड़ कट्टे सागवान के पेड़ों को निडर होकर डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से काट रहे हैं किसानों का कहना है कि डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से सागवान का पेड़ 300 से ₹500 देकर रेंजर की मिलीभगत से लखन कट्टे सागवान के पेड़ निडर होकर धड़ल्ले से काट रहे हैं ऐसे वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर किसानों ने मांग की है कि उचित से उचित कारवाई की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here