कमलसिंह डावर उप जिला मीडिया अधिकारी को जिला मीडिया अधिकारी देवास का दिया प्रभार
सुरेश सिंह सिसोदिया स्वास्थ्य विभाग देवास के जिला मीडिया अधिकारी 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए।
देवास 18 मई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग के अंतगर्त स्वास्थ्य विभाग देवास में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी (जिला मीडिया अधिकारी) के पद पर पदस्थ सुरेश सिंह सिसोदिया 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए। भारत शासन,मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री सिसोदिया का विदाई समारोह आयोजित नही किया गया उनके सेवानिवृत्त होने पर जिले में पदस्थ उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर को जिला मीडिया अधिकारी का प्रभार दिया गया है।
आपके द्वारा इस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर 37 वर्ष 3 माह सेवाएं दी गई। आप बी. एस-सी. ,सेनेटरीइंस्पेक्टर डिप्लोमा ,एम ए (समाजशास्त्र ),पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन हेल्थ एजुकेशन, एम.बी.ए .(हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) योग्यता धारित व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रशिक्षण प्राप्त किये। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निरंतर 30 वर्ष तक प्रदेश महामंत्री के पद पर रहकर प्रदेश के स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों /अधिकारियों की न्यायोचित समस्याओं के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शासन और प्रशासन स्तर पर संघर्षरत रहकर अनेक समस्याओं का समाधान भी इनके द्वारा कराया गया।
4 फरवरी 1984 को आपने एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के अधीन ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र हरसोला में सेनेटरी इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त होकर जनरल नर्सिंग ,बीएससी नर्सिंग तथा एमबीबीएस इंटर्नशिप की फील्ड प्रशिक्षण का कार्यभार संभाला ।
अप्रैल 1990 से स्वास्थ्य शिक्षा एवं विस्तार अधिकारी के पद पर पदोन्नत होकर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण कार्य बंद हो जाने से नवंबर 2002 में क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र इंदौर में पदस्थ होकर आपने स्वास्थ्य प्रदायकर्ताओ को इनसर्विस प्रशिक्षण 19 जनवरी 2006 तक प्रदाय करने का कार्य किया।
श्री सिसोदिया देवास में 20 जनवरी 2006 में पदोन्नति उपरांत उप जिला विस्तार एवं मध्यम अधिकारी के पद पर देवास में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदभार ग्रहण कर सेवायें देते रहे जनवरी 2009 में जिला विस्तार माध्यम अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए तथा शासन द्वारा फरवरी 2017 से इन्हें प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी का वेतनमान प्रदान किया गया। आप अपने सेवाकाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रत्येक समस्या का सकारात्मक समाधानकारक कार्रवाही को अंजाम देने के लिए आपकी कार्यशैली अहम व सराहनीय रही है । आप अनेको उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रहकर निरंतर शासन कि मंशा व लक्ष्य के अनुरूप सेवाएं देते हुए 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए। सभी की ओर से गृहस्त जीवन की स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ने शुभकामाएं दी।