कन्या हाई स्कूल तक छात्राओं का पहुंच पाना एक संघर्ष की तरह है
बरोठा :- जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बरोठा के शासकीय कन्या हाई स्कूल में छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्कूल मुख्य मार्ग से लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित है पूरा रास्ता कीचड़ से भरा रहता है एवं दो-तीन जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि उनको पार करना बहुत ही मुश्किल हैं प्रतिदिन स्कूल जाते समय कई छात्राएं कीचड़ में गिर जाती हैं जिससे उनके पहने हुए कपड़े कीचड़ में लथपथ हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें मजबूरन शाला ना जाते हुए पुनः घर जाना पड़ता है शासन एक और तो नारा देती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और दूसरी ओर यह हालत है कि बच्चियां शाला तक ही नहीं पहुंच पाती है शाला में 150 छात्राएं अध्ययनरत हैं शाला की ओर से सभी उच्च अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया गया है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है यही हालात रहे तो शाला में दर्ज बालिकाओं को आए दिन पढ़ाई का नुकसान होता रहेगा