कन्नौद तहसील में पीएमजीएसवाय की सड़कों के शोल्डर से तार फेंसिंग हटाने की कार्यवाही की गई

0
11
  1. कन्नौद तहसील में पीएमजीएसवाय की सड़कों के शोल्डर से तार फेंसिंग हटाने की कार्यवाही की गई

————

पीएमजीएसवाय की सड़कों के शोल्डर पर तार फेंसिंग से दुर्घटना की रहती है संभावना

————

देवास 09 अक्टूबर 2024/ पीएमजीएसवाय की सड़कों के शोल्डर पर तार फेंसिंग से दुर्घटना होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जिले में कलेक्‍टर  ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बनी सड़कों के शोल्‍डर पर लगी तार फेंसिंग हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कन्नौद तहसील में पिपलानी-बहिरावद मार्ग पर पीएमजीएसवाय की सड़क के शोल्‍डर पर लगी तार फेंसिंग हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 05 किलोमीटर लंबे मार्ग पर से कई किसानों की तार फेंसिंग हटाई गई। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम  प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार सुश्री अंजली गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सतीश उपाध्याय, हल्का पटवारी, कोटवार एवं पीएमजीएसवाय से एएम नीरज डहरिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here