ओम नमः शिवाय से गूंजे शिवालय बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
381

ओम नमः शिवाय से गूंजे शिवालय

बरोठा नगर में महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां सुबह से ही ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देने लगी थी वही नगर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिली नगर के कई प्रमुख शिवालयों पर सुबह जल्दी से ही भक्तों की भीड़ लग गई कई शिवालयों पर पिछले कुछ दिनों से महाशिवरात्रि पर्व के लिए विशेष तैयारियां सजावट रंग रोगन और विद्युत सज्जा की जा रही थी वहीं व्यापारी संघ के द्वारा सोमेश्वर महादेव मंदिर पर चद्दर सेड का निर्माण करवाया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चाय वितरण , सत्यम मसाला के द्वारा 5 कुंटल खिचड़ी का वितरण , स्वर्गीय रमेश चंद्र पहलवान की स्मृति में अर्जुन पहलवान के द्वारा बोर वितरण , जय शिव बजरंग व्यामशाला के द्वारा संतरा वितरण , सूर्यमुखी हनुमान समिति के द्वारा खिचड़ी वितरण आदि कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया एवं नगर के सभी शिवालयों दास हनुमान बजरंगबली सोमेश्वर महादेव मंदिर बजरंगबली का चोला चढ़ाकर आकर्षक शृंगार किया गया इस प्रकार ग्रामीण अंचल में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here