ओम नमः शिवाय से गूंजे शिवालय
बरोठा नगर में महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां सुबह से ही ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देने लगी थी वही नगर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिली नगर के कई प्रमुख शिवालयों पर सुबह जल्दी से ही भक्तों की भीड़ लग गई कई शिवालयों पर पिछले कुछ दिनों से महाशिवरात्रि पर्व के लिए विशेष तैयारियां सजावट रंग रोगन और विद्युत सज्जा की जा रही थी वहीं व्यापारी संघ के द्वारा सोमेश्वर महादेव मंदिर पर चद्दर सेड का निर्माण करवाया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चाय वितरण , सत्यम मसाला के द्वारा 5 कुंटल खिचड़ी का वितरण , स्वर्गीय रमेश चंद्र पहलवान की स्मृति में अर्जुन पहलवान के द्वारा बोर वितरण , जय शिव बजरंग व्यामशाला के द्वारा संतरा वितरण , सूर्यमुखी हनुमान समिति के द्वारा खिचड़ी वितरण आदि कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया एवं नगर के सभी शिवालयों दास हनुमान बजरंगबली सोमेश्वर महादेव मंदिर बजरंगबली का चोला चढ़ाकर आकर्षक शृंगार किया गया इस प्रकार ग्रामीण अंचल में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया