ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

0
195

ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

  देवास,  सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य शासन निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2018-19 में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे गये है। उनके द्वारा इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार भरे जाए। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को है कि संस्था प्रमुख यह सुनिश्चित किया जाए कि संस्था के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में भरवाये जाकर प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here