ए बी रोड से ग्राम पाल्डिया तक 4 किलोमीटर की सड़क बरसात के कारण बहुत खराब हो गई सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो गए जीससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है

0
352

ए बी रोड से ग्राम पाल्डिया तक 4 किलोमीटर की सड़क बरसात के कारण बहुत खराब हो गई सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो गए जीससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है

देवास/टोंकखुर्द

चिडावद निप्र मेन ए बी रोड से ग्राम पाल्डिया तक की 4 किलोमीटर की सड़क बरसात के कारण बहुत खराब हो गई सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो गए कहीं कहीं तो बिल्कुल डामर नहीं जिसके कारण बहुत धूल भी उड़ती है ग्रामीणों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है मनोहर मंडलोई भगवान मंडलोई सुभाष मंडलोई सुभाष मुकाती मामा अनिल मंडलोई से चर्चा में बताया पाल्डिया से एबी रोड तक की मुख्य सड़क 4 किलोमीटर है जिसमें 2 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी में वह 2 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में है ग्रामीणों का कहना है कि एबी रोड से पाल्डिया तक की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना में जोड़कर किया जाए वह 1 किलोमीटर सड़क अतिरिक्त मिडिल स्कूल तक समायोजित कर बढ़ाई जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here