एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश पालन कराये – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
————–
गेहूं उपार्जन संबंधित सभी विभाग आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें
————–
चना एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन 17 मार्च तक होगा एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन कराये
————-
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
————
देवास 11 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, एसडीएम बागली श्री आनंद मालवीय, एसडीएम कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रितु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। त्यौहारों पर सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का पालन कराये। इसके अलावा देवास जिले को “जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर सभी जल स्त्रोतों तथा बांध, नदी, नहर, जलधारा झरना, झील, जलाशय नालाबंधान नलकूप या कुओं से किसी भी साधन से सिंचाई करना प्रतिबंधित भी किया है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का पालन कराये जिससे की जिले में पानी की समस्या नहीं आये।
राजस्व वसूली की समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली कर लक्ष्य को प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि आरओआर लिंकिंग कार्य के लिए अभियान लगातार जारी रखे। जिले में शत प्रतिशत पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये। जल जीवन मिशन कार्य के तहत खोदी गई सडकों के रिस्टोरेशन की समीक्षा कर निर्देश दिये कि रोड रिस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। सभी जनपद सीईओ रोड रिस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता की चेक करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 15 मार्च से गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू होना है। इस संबंध में सभी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें। उपार्जन कार्य के लिए आने वाले ट्रैक्टरों में रेडियम लगाये, जिससे की ट्रैक्टर ट्रॉली से कोई दुर्घटना नहीं हो। मण्डियों में इस कार्य के लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाये। चना एवं सरसों फसल के उपार्जन के पंजीयन के लिए तिथि बढाकर 17 मार्च कर दी गई है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन उपार्जन के लिए कराये।
कलेक्टर श्री सिंह ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन की समीक्षा कर श्रम विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अल्पावधि फसल ऋण संबंधी जानकारी लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नॉन अग्रिकल्चर लोन भी डीसीसीबी से कराये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री माता को पोषण आहार प्रदाय करने पोषण ट्रैकर ऐप में आधार बेस्ट फेस रिकॉग्निशन किया जा रहा है। सभी परियोजना अधिकारी इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने जिले में आंगनवाडी केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और आंगनवाडी भवनों में जो भी कमियां है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं कटाई का कार्य शुरू हो गया है, जिले में कही से भी नरवाई जलाने की खबर नहीं आनी चाहिए। सभी अनुविभगीय अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामों के विकास के लिए मनरेगा में कार्य किये जायेंगे। जिसके तहत सडक निर्माण, कुआं निर्माण, जलस्त्रोंत निमार्ण, पोषण वाटिका खोले जायेंगे, तालाबों में मत्स्य पालन को बढावा दिया जायेगा। फूलों की खेती को बढावा दिया जायेगा, जिससे ग्रामों का विकास होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नागरिकों का बीमा करवाये। जिससे विपत्ति पर आर्थिक सहयोग मिल सकें। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो वर्ष में वाहन दुर्घटना में जितने प्रकरण आये है उनके भुगतान एवं निराकरण की जानकारी जिला मुख्यालय प्रस्तुत में करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में लम्बित भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र भूमि आवंटन कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए जिले अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराये। कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ 2028 के लिए प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा कर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यूरिया से संबंधित जाँच, कीटनाशक, रासायनिक प्राइवेट सप्लायर की जाँच एवं कार्यवाही करें। कलेक्टर सिंह ने जिले में बनाई जाने वाली सुदूर सडकों की समीक्षा भी की।
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर विभागों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, मंत्री प्रकोष्ट के आवेदनों की समीक्षा पर समयावधि में आवेदनों का निराकरण के निर्देश दिये।