एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न

0
255

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न

टोंकखुर्द /चिडावद एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ शहीद मुकेश कुमार पटेल की स्मृति में एक शाम शहीदों के नाम मैं देवेंद्र पंडित द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुति दी गई बालकवी सुमित मंडलोई ने अपनी कविताओं से समा बांधा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खाती दर्पण के संपादक लीलाधर देथलिया टोंक खुर्द थाना आर एस दांगी कर्नल ओम प्रकाश श्रीवास्तव एवं विष्णु पटेल एसआई इंदौर रहे आर्मी ग्रुप चिडावद के अध्यक्ष् विष्णु पटेल उपाध्यक्ष चौधरी सचिव ब्रजकिशोर पटेल उप सचिव कोषाध्यक्ष संदीप भारतीय सुरेश सेठ पवन जागीदार वरिष्ठ पत्रकार श्री राम पटेल ग्राम सरपंच रुस्तम पटेल कमल चंद्रवंशी सैकड़ों ग्रामीण जन सभी आर्मी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here