एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका और खुद पर लगाई आग।

0
969

एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका और खुद पर लगाई आग। 

मासूम बच्चों को मौत के हवाले करने वाले मृतक पीड़ित35 वर्षीय युवक ने सीएम से लगाई थी गुहार..।

देवास जिलेे केे बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम तौलापुरा में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को कुएं में फेंका और घर आकर पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर गांव में घटना की जानकारी लगते ही शोक व्याप्त हो गया। पुलिस के अनुसार  35 वर्षीय मुकेश पुत्र कैलाश रावत की पत्नी आशा कुछ दिन पहले अपने दो बच्चे 10 वर्षीय आदित्य व 7 वर्षीय आयुष को छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी।  इसे लेकर पति मुकेश कुछ दिनों से परेशान था। गुरुवार सुबह करीब सात-आठ बजे वह अपने साथ दोनों बच्चों को लेकर निकला और घर से करीब 300 मीटर दूर एक कुएं तक पहुंचा और दोनों बच्चों को कुएं में फेंककर अपने घर लौट आया। इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने दोनों बच्चों काे कुएं में फेंक दिया है और तू बचा सकता है तो बचा लें। घबराया हुआ छोटा भाई कुएं तक पहुंचा और उसने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटनाक्रम के बीच मुकेश ने स्वयं के शरीर में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। मृतक ने यह कदम उठाने से पहले मोबाइल पर सुसाइड नोट जारी किया था जिसमें कोई सरपंच विजय पटेेेल से जान से खतरे का ज़िक्र किया,जिसकी पुलिस द्वारा अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।  इस पूरे घटनाक्रम के पीछे सीएम हेल्पलाइन पर उस शिकायत का जिक्र सामने आ रहा है जिसमें मृतक पीड़ित ने अपने पारिवारिक विवाद को किसी अन्य व्यक्ति का कारण बताते हुए पुलिस द्वारा प्रताड़ित होना पाया जा रहा है। जिसमें सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत का निराकरण करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा था। यहां तक की परिजनों का आरोप है कि पीड़ित पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया था। पीड़ित मुकेश जब सब तरफ से परेशानियों में उलझ गया तो उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस सवालों के घेरे में लीपापोती करती नजर आ रही है। जिसे वरिष्ठ अधिकारी जांच का विषय बता रहे हैं। फिलहाल एसपी ने लिया मामले को संज्ञान में बरोठा थाना पहुंचे जहां पर गंभीरता से पूरे प्रकरण को जांच पड़ताल करने में जुटे गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here