एक और मवेसी कि मौत डी पी मैं करंट लगने से नितेश नागर पत्रकार

0
915

एक और मवेसी कि मोत डी पी मैं करंट लगने से
बरोठा :- विद्युत विभाग की लापरवाही से मवेशियों की जान को खतरा आये दिन डी पी मैं करंट फैलने से मवेशियों की मौके पर ही मौत हो रही हैं लेकिन फिर भी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी नींद से नही जागे है कुछ दिन पहले अंकित पिता कमल सिंह की गाय की मौत हुई थी आज फिर से लोकेश पिता सीताराम नागर की गाय भी डी पी की चपेट में आने से मौके पर ही गाय की मौत हो गई इस प्रकार की घटनाओं को विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी हल्के में ले रहे हैं वे अभी भी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहे हैं पूर्व में भी अशोक नागर , मुकेश नागर की मृत्यु बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की अनदेखी के कारण ही हुआ था ग्रामीण सीताराम नागर लोकेश नागर अभिषेक नागर संदीप नागर अंकित नागर राहुल नागर कुलदीप पटेल आदि ने बताया कि यदि इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here