एकादशी डोल ग्यारस पर कृष्ण लड्डू गोपाल निकले नगर भ्रमण पर ।

0
164

एकादशी डोल ग्यारस पर कृष्ण लड्डू गोपाल निकले नगर भ्रमण पर ।

देवास/बरोठा

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए । एकादशी डोल ग्यारस पर कृष्ण गोपाल को डोल में बिठाकर नगर में भ्रमण कराया गया । बाल गोपाल नगर में भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए एवं एकादशी के व्रत रखने वाली महिलाओं ने बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर अपने परिवार को सुखद एवं अपना जोड़ा बनाए रखने के लिए बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर आरती प्रसाद वितरण किया । डोल बनाकर हर जाति समाज के लोगों ने अपनी-अपनी डोल को सजाकर बाल गोपाल को एक साथ गड़ी चौक पर एकत्रित कर पूजा अर्चना कर नगर में भ्रमण कराया एवं जगह-जगह बाल गोपाल की पूजा अर्चना की गई, ढोल ढमाकों के साथ भक्त लोग कृष्ण के जयकारों के साथ ऑलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले। एवं अंत में डोल साई मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुई , सभी डोल के एकत्रीकरण के पश्चात एक साथ आरती करने के बाद डोल सहीद बाल गोपाल को पानी में अलकी की पालकी जय कन्हयालाल की जयकार के साथ झुलाया गया । व रास्ते भर पण्डित भूषण उपाध्याय द्वारा सभी भक्तों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here