एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई

0
320

जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास

॥समाचार॥

एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई


कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में एंटी माफिया अभियान के तहत सूदखोरों पर की गई बड़ी कार्रवाई


कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह सूदखोरों से जब्त 25 दो पहियां एवं 01 चार पहियां वाहन उनके मालिकों को किये सुपुर्द


सूदखोर माफिया से गाड़िया पुलिस द्वारा कोर्ट के माध्यम से वापस दिलाई गई


लगभग 25 लाख का मश्रुका किया गया वापस


पुलिस ने ज्यादा ऊंचे दर पर गिरवी रखी गाड़ियां को सूदखोर माफिया से कराया मुक्त


      देवास, 03 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नि र्देश पर प्रदेश भर में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, ड्रग्स माफियाओं, गोकशी, सूदखोर माफियाओं रेत माफिया, नशा मुक्ति एवं महिला संबंधी अपराधियों सहित अन्य माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में देवास जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में सभी प्रकार के माफियाओं को कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ‍शिवदयाल सिंह ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में जनवार्ता आयोजित कर सूदखोरों से पीड़ित व्यक्तियों को सूदखोरों के चंगुल से मुक्त कराये गए वाहन को सौंपे गए।

 कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि शासन के ‍निर्देशानुसार सभी प्रकार के माफियाओं लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन कार्रवाईयों के अलावा जिले में सूदखोरों एवं चिटफंड कंप‍नियों पर भी कार्रवाईयां की जा रही है। सभी  प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाईयां सतत जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में देवास पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत भूमाफिया, रेत माफिया, नशा मुक्ति, सूदखोर, मिलावटखोर एवं महिला संबंधी अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। देवास पुलिस द्वारा अभियान के तहत टीम का गठन किया गया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अपराध धारा 384,506,34 भावदि एवं 3/4 म.प्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। देवास पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश पिता नन्नूलाल व कपिल पिता नन्नूलाल रैकवार निवासी जय भारत नगर भैरूगढ़ देवास देवास को गिरफ्तार किया गया था एवं आरोपी से घर पर रखे हुए वाहन जप्त किये गये। आरोपियों द्वारा लोगों को ऊँचे ब्‍याज दर पर पैसे दिये जाते थे व मूल से कई गुना ज्यादा ब्याज दर वसूल कर डरा धमकाकर लोगो से पैसे व मोटरसाइकिल व अन्य वाहन अपने कब्जे में कर लेते थे। कार्यवाही में 25 मोटर साइकिल, 01 चार पहिया वाहन, मकानों एवं अन्य संपति कीमत लगभग 25 लाख रूपये की जप्ती की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सभी वाहन स्वामियों को माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में सुपर्दुगी पर वापस किए गया हैं। आरोपियों के पास गिरवी रखी अन्य चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी ली जा रही हैं तथा मुक्त कराने की कार्यवाही की जाएगी।

सूदखोरों से पीड़ित जिन्हें वाहन सुपुर्द किए गए

पप्पु पुरी पिता बाबुपुरी निवासी पटलावदा देवास, शिवम पिता जय‍ सिंह धाकड़ निवासी मेढ़की देवास, अनिल दवे पिता हेमराज दवे निवासी मालीपुरा देवास, संजय पिता रमेश राव देशमुख निवासी शहीद भगतसिंह नगर देवास, उदित नारायण पिता ओमकार दीक्षित निवासी एमआईजी नगर देवास, प्रमोद पिता श्रीलाल सिंह यादव निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग देवास, आशीष पिता राजेश जाधव निवासी जोशी पुरा, निशांत पिता लालाराम यादव निवासी बालगढ़ देवास, चेतन पिता बहादुर सिंह निवासी बालगढ़ देवास तथा भैयालाल पिता धन्नुलाल मेहर निवासी चूनाखदान देवास को वाहन सुपुर्द किए गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here